Eoin Morgan confirms Jos Buttler and Ben Stokes will open for Rajasthan in IPL 2021| Oneindia Sports

2021-04-03 23

In a strange event, Kolkata Knight Riders captain Eoin Morgan, who is also England’s captain in white-ball cricket, has revealed, rather accidentally, that Ben Stokes and Jos Buttler will open for the Rajasthan Royals in IPL 2021. Speaking about Ben Stokes remaining underutilized in T20 cricket for England – averaging 20.09 in 34 matches while batting lower in the order – Eoin Morgan, seemingly unintentionally, gave away the Royals’ gameplan of going hard and strong with two of their best batters at the top.

केकेआर के कप्तान हैं ओइन मॉर्गन. इंग्लैंड की कप्तानी भी करते हैं. और विश्वविजेता कप्तान हैं. ओइन मॉर्गन को पिछले ही सीजन केकेआर का कप्तान बनाया गया था. पर अपनी कप्तानी में ओइन मॉर्गन टीम को नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंचा पाए. हालाँकि, टूर्नामेंट के बीच में उन्हें कप्तानी मिली थी. तो इसका इल्जाम सिर्फ ओइन मॉर्गन के सिर पर नहीं डाल सकते हैं. पर इस बार ओइन मॉर्गन केकेआर के फुल टाइम कप्तान हैं. और अपनी टीम को खिताब जिताने की कोशिश करेंगे. इसके इतर ओइन मॉर्गन की निगाहें भारत में होने वाले टी20 विश्वकप पर भी है. जी हाँ, ओइन मॉर्गन उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिले.

#JosButtler #EoinMorgan #IPL2021